
कमजोर नही हैं हम
हिंदुस्तान हैं हम
किसी से डरते नही हैं हम
किसी के आगे झुकेंगे नही हम
जो जैसा करेगा वैसा ही पायेगा
हमारे जवानों के खून का हिसाब खून से ही चुखता हो पायेगा
नहीं देंगे एक टुकडा भी अपनी जमीन का हम
किसी भी परिस्थिति में डटकर खड़े हैं हम
हिंदुस्तान हैं हम
गर्व है हमे अपने शहीदों पर
उनकी शहादत बेकार होने नही देंगे
लेंगे उनके अपमान का बदला तुम्हारी जान से
उनकी कुर्बानी व्यर्थ जाने नहीं देंगे
अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये कुर्बान हो जायेंगे
दुश्मनों को उनके घर में घुस के मार गिरायेंगे
हिंदुस्तान हैं हम
देश के लिये बलिदान देने में मिलता सम्मान है
तिरंगे में लिपट के आना देशभक्ति का प्रमाण है
वतन हमारी जान है
वतन की रक्षा के लिए जिंदगी भी कुर्बान है
हिंदुस्तान हैं हम
१९६५ वाला हिंदुस्तान मत समझना हमे
Shreya Sinha
Follow her at @_shreyasinha25_
Click here to check out posts of other contestants.
0 Comments