कृष्ण लिला

पहन कर ” पीला ” पीताम्बर आज नाचे
कृष्ण कन्हैया।
चारों और गोपियों संग जुमे नटखट कन्हैया

सजाके गले मेे “पीले ” फूलों की माला
भक्तो का हे अमृत का प्याला

देवकी यशोदा है जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।

मोर मुकुट सर पर है धारी,
ये है मोहन गिरिधारि।

गोकुल का है सबसे प्यारा
सृष्टि में है सबसे न्यारा

सावरे का हो रहा है श्रृंगार
राधे को मिलने जाना है यमुना के पार

” पीली ” चुनर ओढ़के अाई
कान्हा को मिलने बरसाने में धूम मचाई

कान्हा कनैया हे नटखट चितचोर
चारो ओर बजा है माधव का शोर

राधे कृष्ण की अनोखी प्रीत है।
पा न सके एक दूजे को फिर भी प्रेम की जित हैं।

Malvaniya Amisha Mahendrabhai

Follow her at @m_a_1601

Click here to check out posts of other contestants.


1 Comment

Alka panchal · October 7, 2020 at 22:04

Jai shree kishan 🙏… very well written ❤

Comment here