ऐ चाँद

ऐ चाँद ज़रा तू छुप जा कहीं
मेरा यार आने वाला है ,
तेरे नूर पे जो तुझे गुरूर है
वो अाज टूटने वाला हैं |
हाँ, माना की रौशन किया होगा जहान तूने
पर मेरी ज़िन्दगी में तो रौशनी वो लेकर आया है
तेरे नूर पे जो तुझे गुरूर है,
वो आज टुटने वाला है |
हाँ होती है ईद तेरे आने से ,
खुशियां छा जाती है तेरे दिख जाने से …
पर मेरा चाँद तो वो है और मेरी ईद उसके होने से ,
तेरा रंग तो सिर्फ एक है , वो हज़ारो रंग लाया है
तेरे नूर पे जो तुझे गुरुर है वो आज टुटने वाला है |
हाँ, माना की तेरी चांदनी केे किस्से बेशुमार हैं
माना की तेरी चांदनी केे किस्से बेशुमार हैं
पर दाग भी तुझमे हज़ार हैं
है उसकी अदा लाखों में जुदा और प्यार उसका बहुत लाज़वाब है |
है खामियाँ उसमे भी कुछ,
है खामियाँ उसमे भी कुछ,
पर उसकी खामियों से भी मुझे बेहद प्यार हैं |
उसे देख कर तो तू आज अपना वजूद भूलने वाला है
तू छुप जा कहीं .. तू रुक जा कहीं…
तू आज शर्माने वाला है…
तेरे नूर पे जो तुझे गुरूर है..वो अाज टूटने वाला हैं |

ऐ चाँद ज़रा तू छुप जा कहीं… मेरा यार आने वाला है … तेरे नूर पे जो तुझे गुरूर है..वो अाज टूटने वाला हैं |

Snehil Gupta

Follow her at @snehil_gupta_

Click here to check out posts of other contestants.


23 Comments

Touseef · October 8, 2020 at 11:17

Nice one👍🏻👍🏻👍🏻

Naureen n · October 8, 2020 at 10:34

Enchanting 💓💓💓

Anshika · October 8, 2020 at 02:03

Best of best

Amaya · October 7, 2020 at 19:23

❤❤❤

Saras Srivastava · October 6, 2020 at 00:02

Nice one 😍

Nikhil Bhardwaj · October 5, 2020 at 22:14

The poetess Snehil has penned it awesome and deserves alot appreciation for this beautiful work

Akanksha Sharma · October 5, 2020 at 21:58

Beautiful composition by the beautiful person 💞

Prateek Dubey · October 5, 2020 at 19:48

phenomenal❣❣❣

Sajid · October 5, 2020 at 19:24

I must appreciate the writer
Kitni khoobsurati se likha h bhut khoobsurat well done Snehil Gupta

Alisha · October 5, 2020 at 19:21

Very very good♥️

Comment here