
In this ever-so-engaging world, we tend to forget to live our lives without any stress and anxiety. We all miss our childhood, the unconditional life we used to have back then. Here is a poem about the same, by Miss Vyas!
काश हम कभी बड़े ही ना हुए होते।
काश हम कभी बड़े ही ना हुए होते।
इस मोह माया की दुनिया में फंसे ही ना होते।।कितनी अच्छी थी वो सुबह, ना डर ना परेशानी थी कोई।
दिन भर खेलना-कुदना, ना जिम्मेदारी थी कोई।।प्यार करना जानते थे, पर मतलब से मतलब ना था।
कोई ना कोई पसंद तो तब भी था, पर उसे खोंने का डर ना था।।गलतियाँ करते थे , पर माफ़ी मांगने में झिझकते ना थे।
वादे करते थे , पर आज की तरह उनसे मुकर्ते ना थे।।आखिर क्यूँ ये सब बदल गया।
आखिर क्यूँ बचपन गुज़र गया।।काश हम कभी बड़े ही ना हुए होते।
इस मोह माया की दुनिया में फंसे ही ना होते।।
लेखिका : आयुषी व्यास
Follow her writings on Instagram @imagination_rj
For submitting your write-ups, stories, poetries and prose, click here!
Follow us at :-
Submit your writings, poetry, short story, prose here. We will review them, and post the best ones on our website and give all the necessary credits!
0 Comments