
ऐ – मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
साथ रहे अपनी तकदीर पे रोना आया
यूँ तो हर जिक्र तेरा ही होता था
आज तेरे जिक्र पे ही रोना आया
ऐ – मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
साथ रहे अपनी तकदीर पे रोना आया
कभी खुदसे रूठें कभी खुदा से रूठें
क्या पता आज अपने हालातों पे रोना आया
जब जिक्र अंजुमन मैं ग़ालिब का हुआ “शिवि”
तब सोच अपनी बक़ा पर रोना आया,
ऐ -मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
साथ रहे अपनी तकदीर पे रोना आया,
शिवानी यादव (शिवि)✍️🍂
Follow her on instagram @_the_storyofsoul__032
Click here to check out posts of other contestants.
0 Comments