
सोचा आज यादों का सफर तय करते हैं
अपने सुख-दुख तस्वीरों से साझा करते हैं
परंतु यह क्या मोबाईल में कैद तस्वीरें
मिट गई हैं अब क्या
तभी अलमारी के उस कोने पर नज़र पड़ी
जिसने धूल की चादर ओढ़ रखी थी
थोड़ी मश्कत करनी पड़ी चादर हटाने में
मगर बरसों पुरानी यादें हाथों में थी
प्यार से संजोया हुआ वह फोटो एलबम
लिखा था जिस पे मासूम खुशियां
एक एक कर तस्वीरें आती गईं
फिर कुछ बाईस्कोप सा अनुभव हुआ
और बरसो पुरानी मुस्कान लिए
यादों के सफर पर निकल पड़े
Aditi Singh
Follow her at @aditi_singh_bisen
Click here to check out posts of other contestants.
2 Comments
Alka panchal · October 7, 2020 at 22:49
yaado ka khubsurat safar
Aditi singh · October 7, 2020 at 23:41
Thank you